गेट वेल सून मैसेज – Get Well Soon Quotes in Hindi
Get Well Soon Quotes In Hindi – हम जानते है की कोरोना का काल चल रहा है, जिसके करना बहुत से लोगों की तबियत ठीक नहीं रह पा रही है और बहुत से लोगों की मृत्यु भी हो रही है, ऐसे में हम कुछ नहीं कर सकते है इससे बचाव के लिए एक ही रास्ता है की अपने घरों में रहो और एक दुसरे से दूरी बनाये रखों तभी इस महामारी से निजात पा सकते है।
यदि आपका दोस्त, परिवार या पड़ोस में कोरोना से संक्रमित है या किसी और बीमारी से परेशान है और आप उसके पास जा नहीं पा रहे लेकिन उसको बुरा ना लगे ऐसा कोई रास्ता देख रहे है तब आपके लिए स्वास्थ्य लाभ की कामना शायरी बेहतरीन रास्ता है, जिसके कारण आप अपने दुःख को प्रकट कर सकते है।
यहाँ नीचे की ओर आप Get Well Soon Quotes in Hindi, स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं, Get Well Soon Quotes for My Best Friends, तबियत ठीक होने की शायरी, आप जल्द ठीक हो जाओ शायरी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना संदेश, तबियत ठीक होने की शायरी आदि का बेहतरीन संग्रह पा सकते है।
यह भी देखे : शोक संदेश हिंदी में – Shok Sandesh in Hindi – शोक संदेश मैटर
एक दुआ मांगते हैं खुदा से, मांगते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहतमंद हो जाए आप जल्दी से, लबों पर हंसी हो दिलो जान से, Get Well Soon |
आज ऐसी क्या दुआ दू आपको, जो आपके चेहरे पर खुशियों के फूल खिला दे, बस यही कामना है मेरी की, “ सूरज से रोशन” खुदा आपकी तकदीर बना दे… गेट वेल सून ! |
आशाओं से भरी हो आपकी जिंदगी, उम्मीदों से भरा हो हर पल, झोली भी छोटा लगने लगे, इतनी हंसी और बेहतर जिंदगी दे आपको आने वाला कल ! |
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं, सांसो की तरह तुम हो, इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं ! |
खुदा खैर करे मेरे यार को, हर बला से दूर रखे मेरे यार को, रब से यही दुया है मेरी, जल्दी ठीक करदे मेरे यार को ! |
मेरी दुआओं में हमेशा है आप इस तरह, कलियों में होती है खुश्बू जिस तरह, खुदा आपके जीवन में इतनी खुशियां दे, जमी पर होती है बारिश जिस तरह ! |
इक दुआ मांगते हैं अपनो से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहत अच्छी हो आपकी, औऱ आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से ! |
Get Well Soon Quotes in Hindi |
दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनों से खुशियां मिलें जग से, रेहमत मिले रब्ब से प्यार मिले सब से, यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से ! |
बिन तुम्हारे मैं कुछ भी नहीं हूं, तुमसे ही मेरा सब कुछ है, इतना भी अब ना तड़पाओ, Plz तुम जल्दी से ठीक हो जाओ ! |
आपसे खुशियां हमेशा करीब हो, आपकी परेशानियां गरीब हो खुशियों में हो इजाफा और उनसे आप अमीर हो जिंदगी के बाद आपको जन्नत नसीब हो, आप जिसे दिल से चाहते हैं वह आपके करीब हो, और उनकी सेवा से आप जल्दी अच्छे हो जाये ! |
बीमार तुम हो रुक सा मैं गया हूं, सांसे तुम हो… तुम बिन थम सा मैं गया हूं…! |
You Also Like : भावपूर्ण श्रद्धांजली भाऊ – Shok Sandesh For Brother in Hindi & Marathi
Get Well Soon Status For Friends in Hindi |
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं, सांसो की तरह तुम हो, इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं ! जल्दी ठीक हो जा मेरे यार तेरे बिना दिल नहीं लगता ! |
मेरी दुआओं में हमेशा है आप इस तरह, कलियों में होती है खुश्बू जिस तरह, खुदा आपके जीवन में इतनी खुशियां दे, जमी पर होती है बारिश जिस तरह ! अल्लाह के रहमो करम से जल्दी ठीक हो जाए ! |
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना ना हो कभी तकलीफो से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से ! |
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं, आप से ही मेरा सब कुछ है, इतना भी हमें ना सताओ आप जल्दी, आप जल्दी से ठीक हो जाओ ! |
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं, सांसो की तरह तुम हो, इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं ! जल्दी से सही हो जा यार फिर धूम मज़ाते है ! |
Get Well Soon For Girlfriend in Hindi |
आप हमेशा दूर रहो दुखों की परछाईयों से, कभी भी आपका सामना ना हो कभी मुसीबतों से, हर ख्वाहिश हर अरमान पूरा हो आपका, यही दुआ हैं मेरी दिल की गहराइयों से ! |
सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से ! |
मेरी दुआओ में शामिल है आप इस तरह, फूलों में होती है खुश्बू जिस तरह, खुदा अपकी जिंदगी में इतनी खुशिया दे, धरती पे होती बरसात जिस तरह ! |
तबियत ठीक होने की शायरी |
तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल ! |
खुशियां कारीब हो, जन्नत नसीब हो, आप चाहे जिसे वो आपके करीब हो, और उसकी सेवा से आप जल्दी अच्छे हो जाये ! |
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं, आप से ही मेरा सब कुछ है, इतना भी हमें ना सताओ आप जल्दी, आप जल्दी से ठीक हो जाओ |
ईश्वर करे आप हमेशा फूलो की तरह खिलते और महकते रहे। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है ! |
इस घटना में कि मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, तो मुझे लगता है कि यह बहुत जल्द नहीं होगा। यही कारण है कि मैं भगवान से अपील कर रहा हूं कि आप अब अच्छी तरह से प्राप्त करें ! |
मेरे दिन की पहली और आखिरी प्राथना केवल आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए होती है। आप जल्दी ही ठीक होंगे ये मेरा विश्वास है ! |
प्रिय, आप अपना मनोबल मजबूत रखना, जीवन अब अच्छा होने वाला है। समय हमेशा एक सा नहीं रहता। आप जल्दी ही ठीक हो जायेंगे ! |
यह भी देखे : वहिनी साहेब वाढदिवसाच्या शुभेच्छा – Birthday Wishes For Vahini Marathi
स्वास्थ्य लाभ की कामना शायरी |
बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ, तुमसे ही मेरा सब कुछ है, इतना भी अब न तड़पाओ, प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो ! |
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं, सांसो की तरह तुम हो, इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं ! |
आपकी जिंदगी में इतनी खुशियों से भरा हो की आपको आपका दामन भी छोटा लगे। इसीलिए सबसे पहले आप जल्दी से ठीक हो जाइये ! |
आशाओं से भरी हो आपकी जिंदगी, उम्मीदों से भरा हो हर पल, झोली भी छोटा लगने लगे, इतनी हंसी और बेहतर जिंदगी दे आपको आने वाला कल ! |
आप बहुत जल्द ही स्वास्थ्य होंगे, मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से भगवन से यह दुआ है ! |
भगवान आपको हर बुरी बला से कोसो दूर रखे। आप सेहतमंद रहे और हमेशा हँसते रहे ऐसी मनोकामना मेरी ईश्वर से है ! |
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना शायरी |
भगवान हमेशा आपको हँसता हुआ और सेहतमंद रखे क्यूंकि कुछ लोग हमेशा खिलखिलाते हुए ही अच्छे लगते है, जैसे की आप उन लोगो में से एक हो ! |
अस्वस्थ्य होने पर सब बेकार लगता है, ऐसा इंसान को हर बार लगता है, मगर सेहत के लिए कुछ करता नहीं, इसलिए जीवन में सुखी रहता नहीं ! |
मेरी दुआओं में हमेशा है आप इस तरह, कलियों में होती है खुश्बू जिस तरह, खुदा आपके जीवन में इतनी खुशियां दे, जमी पर होती है बारिश जिस तरह ! |
मेरे दोस्त बीमार आप हो पर लगता है, पर लगता है रूक सा मैं गया हूँ। आपके जीवन में नव संचार हो यही ईश्वर से मेरी कामना है ! |
सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से ! |
यह भी देखे : श्रीधरी कालदर्शक कैलेंडर 2021 – Shri Dhari Kaldarshak Panchang PDF Download
जल्दी ठीक हो जाओ शायरी इन हिंदी |
आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे ! अल्लाह से हमारी यही दुआ है ! Get Well Soon My Best Friends…. |
भाई, यकीन करे तो आप अकेले नहीं है और न ही ये बीमारी का समय ज्यादा लम्बा चलने वाला है। इसीलिए ईश्वर में आस्था रखे आप बहुत जल्दी ठीक होंगे ! |
आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में भगवान से कामना करता हूँ ! Get Well Soon Dear ! |
अल्लाह खैर करे मेरे यार को, हर हर मुसीबत से दूर रखें मेरे यार को, उधर से यही दुआ है मेरी, जल्द से जल्द ठीक करदे मेरे यार को ! |
मेरे दोस्त बीमार आप हो पर लगता है, पर लगता है रूक सा मैं गया हूँ। आपके जीवन में नव संचार हो यही ईश्वर से मेरी कामना है ! |
Good Health Care Messages in Hindi |
आप हमेशा दूर रहो दुखों की परछाईयों से, कभी भी आपका सामना ना हो कभी मुसीबतों से, हर ख्वाहिश हर अरमान पूरा हो आपका, यही दुआ हैं मेरी दिल की गहराइयों से ! |
भगवान हमेशा आपको हँसता हुआ और सेहतमंद रखे क्यूंकि कुछ लोग हमेशा खिलखिलाते हुए ही अच्छे लगते है, जैसे की आप उन लोगो में से एक हो ! |
आपके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है, क्योंकि मैं दूसरी बार अस्पताल नहीं आना चाहता हूँ ! |
यह भी देखे : शुद्ध हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes in Hindi Language
I wish you get well soon meaning in Hindi |
Get Well Soon Meaning: आप जल्दी ठीक हो जाओ
आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में भगवान से कामना करता हूँ ! Get Well Soon Dear |
एक बात हर इंसान बहुत आसानी से कर लेता है और उसके लिए तो सीखना नहीं पड़ता – कैसे बीमार पढ़ते हैं. सिर्फ खुश रहना बेहतर होने का सबसे अच्छा तरीका है. घंटा |
प्रिय, आप अपना मनोबल मजबूत रखना, जीवन अब अच्छा होने वाला है। समय हमेशा एक सा नहीं रहता। आप जल्दी ही ठीक हो जायेंगे ! |
Get Well Soon Quotes in English |
May you always blossom like flowers. I pray for your good health |
You take care of me so well always dear now that You are unwell is my perfect chance to get back at you Get Well Soon Dear |
Always thinking of you, Get well soon my dear friend… |
You know that if we are fit then we are hit, and you become to be a hit person. So ‘Get well Soon’ |
I remember how you took care of me when I fell sick. Now, it’s my turn to look after you. Get well soon sweetheart! |
आशा करते है प्रिय पाठको आपको हमारे द्वारा गेट वेल सून मैसेज – Get Well Soon Quotes in Hindi आदि के साथ साथ, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना, स्वास्थ्य लाभ की कामना शायरी, स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं, तबियत ठीक होने की शायरी, आप जल्द ठीक हो जाओ Quotes in Hindi, Get Well Soon Shayari, Status, Quotes, Messages in Hindi Good Health Quotes in Hindi, सलामती की दुआ शायरी, जल्दी स्वस्थ होने की कामना संदेश, स्वास्थ्य की मंगल कामना, Health Care Messages in Hindi, आदि का यह बेहतरीन संग्रह आपको बेहद पसंद आया होगा, ऐसे ही Shayari, Wishes, Quotes एवं Status के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करे |