बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2020- भारत त्योहारों का देश है, यहाँ हर त्योंहार धार्मिक अवसरो को ध्यान मे रखकर एवं ऋतुओ के बदलने के साथ साथ मनाया जाता है, इन्ही मे से एक है बसंत पंचमी बसंत यह दिन हिन्दू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है, बसंत पंचमी के दिन को मनाने के पीछे कई पौराणिक तथा ऐतिहासिक कथाएँ जुड़ी हुई है | वैसे तो ज्यादातर लोग यही जानते है की बसंत पंचमी के दिन से ऋतू बदल जाती है और इसी दिन से बसंत का मौसम शुरू हो जाता है, क्योकि इसी दिन संगीत, ज्ञान व कला की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था | आज के इस लेख में हम सभी प्यारे पाठको के लिए Happy Basant Panchami Wishes in Hindi With Images, Basant Panchami wishes in Hindi, बसंत पंचमी की शुभकामनाएं इन हिंदी | जिसे आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प तथा इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है |
सर्दी को तुम देदो विदाई , बसंत की अब ऋतु है आई फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई बागों में बाहर है आई , भवरों की गुंजन है लाई उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई देखो अब बसंत है आई |
Happy Basant Panchami 2020 in Hindi
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी 2020 |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नीचे हम आपको पेश कर रहे है, बसंत पंचमी एसएमएस इन हिंदी फॉण्ट, बंसत पंचमी की शुभकामनाएं, हैप्पी बसंत पंचमी इमेजेज, बसंत पंचमी मैसेज इन हिंदी, Happy Basant Panchami 2020 Shayari in Hindi, basant panchami sms, बसंत पंचमी की पोएम, basant panchami sms 140 words में Wallpaper Images Pictures Photos, बसंत ऋतू की हार्दिक शुभकामनाएं 2020, हैप्पी बसंत पंचमी शायरी इमेजेज 2020, जिन्हे आप व्हाट्सप्प फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर करके किसी को भी बंसत पंचमी की शुभकामनाएँ दे सकते है |
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन
में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchmi SMS In Hindi
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Happy Basant Panchami Wishes in Hindi
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Basant Panchami Messages in Hindi
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2020, Happy Basant Panchami Wishes in Hindi With Images – कुछ इस प्रकार है:-
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
हैप्पी बसंत पंचमी कोट्स
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Basant Panchami Shayari in Hindi
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
बसंत पंचमी की बधाई सन्देश
लेके मौसम की बहार, आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये, दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Basant Panchami wishes in Hindi with Images
लोग हर साल जैसे,2016, 2017, 2018, 2019, 2020 में इंटरनेट पर basant panchami sms profile को सर्च करैत है जिसके बारे में आप यहाँ से जान सकते है तथा सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है :-
सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे, माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Vasant Panchami Messages in Hindi
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
Happy Basant Panchami SMS In Hindi
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है!
Latest Basant Panchami wishes in Hindi 2020
इस से पहले के शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
बसंत पंचमी के मैसेज
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |
Basant Panchami SMS Messages In Hindi
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Vasant panchami wishes in English
Colors fly away,
Even of flowers buried in books,
Many colors in the sky,
A kite is scattered,
Best wishes to you on Basant Panchami.
Happy Basant Panchami.
Basant Panchami wishes in Marathi
प्रत्येक संध्याकाळी सूर्य मावळतो,
शरद तूतील वसंत तू मध्ये बदलते,
परमेश्वरा, मी संकटात असतो तेव्हा मला सोडून जाऊ नकोस.
कितीही वेळ गेला तरी हरकत नाही!