बहन पर प्यारी कविता – Poems On Sister in Hindi – बहन पर कविताएँ
Poems on Sister in Hindi – बहन जिसको हम अपना एक प्रिय मित्र भी कह सकते है, भाई और बहन का एक नटखट और अनोखा रिस्ता होता है, जो सबसे पवित्र माना गया है | बचपन में हमारी सबसे प्रिय बहन ही होती है, क्युकी उसके साथ ही खेलते और झगड़ते रहते है, लेकिन बहन जब बड़ी हो जाती है तब उनकी शादी हो जाती है, और भाई बहन का यह अचूक रिस्ता बिछड़ जाता है | So Friends इसी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी कविताओं का संग्रह पेश करेंगे जिनको पढ़कर आपको भी बचपन की याद आने लगेगी | |
यह कविताएँ Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के बच्चो के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहेंगी | आशा करते है आपको यह संग्रह पसंद आएगा | अगर अच्छा लगे तो Social Media पर भी जरूर शेयर करे | Thanks |
Contents Advertisements
बहन पर कविताएँ |
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो, भाई को प्यार करने वाली एक बहना हो !बड़ी हो तो मां बाप की डांट से बचाने वाली, छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली !बड़ी हो तो चुपचाप हमारी पॉकेट में पैसे रखने वाली, छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली ! छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली, बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खींचने वाली, खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली, Written By : Tushar Sharma |
Read More :
Raksha Bandhan Status in Hindi |
Poem On Sister in Hindi |
राखी बहनो का त्योहार, युग-युग और घटनों के प्यार, भाई राखो इसे सँवार, बहनो की रक्षा का है तुम पर भार !बहनें करतीं हर वर्ष याद, सुबे से लेकर आधी रात। पूर्णनिमा के पुन्यों को ले धागों में, भाई दे आशीर्वाद, जुग-जुग जियो, सुहागन रहो। करो ईश्वर और पति भक्ति, तुझे मिले लक्ष्मी की शक्ति !!Written By : Ramdeva Raghuveer |
बहन पर कविता इन हिंदी |
एक लड़की पागल सी है, उसकी एक अलग पहचान सी है !लड़की झगड़ती हुई हंसती हुई नादान सी है, जिसे मैं कभी जानता नहीं था !वो लड़की मेरे लिए बहुत खास सी है, नाम क्या लूं मैं उसका ! नाम क्या लूं मैं उसका, बहुत सीधी-सी अपनों के लिए अपनी, छोटी सी मेरी दोस्ती, सब की खुशी में खुश होने वाली, अपनों के लिए लड़ने वाली, एक बहन और एक भाई की दोस्ती बहुत बहुत यादें होती हैं जो बहुत बस इन्ही हंसी मजाको और, इन्हीं लम्हों से हमारी दोस्ती की एक अलग Written By : Poonam Sharma |
बड़ी बहन पर कविता |
यहाँ से नीचे की ओर आप हमारे द्वारा पा सकते है बड़ी बहन पर कविता, Happy Birthday Beautiful Wishes For Sister Hindi, Sister Poem in Hindi, बड़ी बहन के जन्मदिन पर कविता, छोटी बहन पर कविता, Raksha Bandhan Status in Hindi, Poem On Younger Sister in Hindi, मेरी छोटी बहन पर कविता, बहन के जन्मदिन पर शायरी , बहन की शादी पर कविता, बहन की याद में कविता, बहन की शादी पर बधाई सन्देश , साथ ही साथ Sister Day Poem in Hindi, बहन पर शायरी और कविता हिंदी में, बहन को श्रद्धांजलि कविता, सिस्टर के लिए कविता, Sister Poem in Marathi, शादी मुबारक शायरी हिंदी, साल 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के लिए यह कविताओं का संग्रह है | जिन्हे आप Social Media के जरिये Whatsapp, Fb, Instaram आदि पर शेयर कर सकते | |
कहतीं है ‘एक बात कह रही हूँ घबराना मत घर में तो सब ठीक है पर हाँ किसी की तार, चिठ्ठी, टेलीफोन पा कर डरना नहीं एक उम्र के बाद तो जाना ही है सबको कोई पहले भी चला जाए तो भी डरना नहीं हौसला रखना हाँ हो सके तो कुछ दिन घर आ जाना माँ कुछ उदास है बस’प्रत्युतर में पूछता हूँ ‘माँ के नहीं रहने पर तुम तो रहोगी न मेरे पास !!Written By : Harpreet Kaur |
Sister Poem in Hindi |
एक बहन अपने भाई के लिए होती है, कीमती उपहार !कभी-कभी बच्चों सी शरारत, तो कभी मां सा प्यार !हमारी कामयाबी पर होती है, हम से भी ज्यादा खुश ! नाकामी के वक्त समेट लेती है, उम्र भर की दोस्ती का बहनों से हर दिन करते शुक्रिया अपनी खुशकिस्मत हैं वो जिनकी बहनें करती है, Written By : Mr. Rhymer |
बहन की याद में कविता |
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है, न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना !बस अब कुछ खट्टी मीठी सी यादी बाकि है, मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है !वो बचपन की झगड़े बहुत याद आते है, Woh बहन का प्यार बहुत याद आता है ! वो बचपन की प्यारी बाते, घर की खुशियों की पोटली थी वो, हर सुख दुःख में मेरे साथ देने वाली, अपनी हर खुशियां मेरे साथ बाटने वाली, न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना, Written By : Narendra Verma |
Best Hindi Poem For Sister |
भाई की शादी में ये फुर्र-फुर्र नाचती बहनें, जैसे सारी कायनात फूलों से लद गई होहवा में तैर रही हैं हँसी की अनगिनत लड़ियाँ केशर की क्यारियाँ महक रही हैंयाद आ गई वह बहन जो होती तो सारी दिशाओं को नचाती अपने साथ जिसका पता नहीं चला और बहन की शादी में यह भाई कुछ-कुछ निर्भार Written By : Harshchandra Pandey |
Didi Poem in Hindi |
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है, तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई !तू मेरी एक लोती आस है, मेरी शरारतो की साथी है तू !अपनी हर बात मनवाती है तू, कही अपनी बात मनवाना भूल तो नही जाएगी, और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ! तू शायद जानती नही में बेहद दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ मेरी गलतियों को माफ़ करना, मुझे मालूम है तू भी बहुत प्यार करती है, अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना, अब तक मेरे लिए बहुत कुछ किया है तूने, और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी, Written By : Deepak Agrawal |
बहन की शादी पर कविता |
एक बहन थी छोटी उस वक्त की नीली आँखें याद आती हैं ब्याह दी गई जल्दी ही गौना नहीं हुआ था अभी पति मर गया उसकाइक्कीसवीं सदी में तेजी से विकासशील और परिवर्तनशील इस समाज में ब्राह्मण की बेटी का नहीं होता दूसरा ब्याह पिता, भाई, परिवार के रहम पर जीना था उसेनियति के इस खेल को बीते बारह सालों से झेल रही थी वह अब मर गई फाँसी पर झूलने के ठीक पहले क्या जीवन में कुछ भी ऐसा नहीं रहा था मात्र तीस साल की उम्र में |
मानलेली बहीण कविता |
मायेचं साजूक तूप, आईचं दुसरं रूप काळजी रुपी धाक, प्रेमळ तिची हाककधी बचावाची ढाल, कधी मायेची उबदार शाल ममतेचं रान ओलेचिंब पाण्यातील आपलंच प्रतिबिंबदु:खाच्या डोहावरील आधाराचा सेतू निरपेक्ष प्रेमामागे ना कुठला हेतू कधी मन धरणारी, तर कधी कान धरणारी बहिणीचा रुसवा जणू खेळ उन सावलीचा कुठल्याच नात्यात नसेल एवढी या नात्यात ओढ आहे भरलेलं आभाळ रितं कराया तिचीच ओंजळ पुढे येई |
Web Searches : बहन की शादी पर कविता, बहन की शादी की सालगिरह पर कविता, Poem On Sister in Hindi & Marathi, बहन को श्रद्धांजलि कविता, Chhoti Bahen Par Kavita, बहन की शादी की कविता, Latest Poem On Sister in Hindi, बहन पर कविता हिंदी में |
Read More :