Blood Donation Poem in Hindi- रक्तदान पर कविता इन हिंदी
रक्तदान पर कविता इन हिंदी- 14 जून 1868 को ही महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन का जन्म हुआ था, और इन्होने मानव रक्त में उपस्थित एग्ल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्तकणों का A, B और O समूह में वर्गीकरण किया. और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जब से लेकर आज तक रक्तदान दिवस मनाया जाता है |
Contents
Blood Donation Poem in Hindi
रक्तदान है महादान नही कोई आम दान
रक्तदान है महादान !
Motivational Poem On Blood Donation
नेताजी सुभास चन्द्र बोस ने कहा
तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा
समय की मांग ने कहा
तुम उसी खून का दान दो मैं नव जीवन दूंगा
रक्तदन है महादान नहीं कोई आम दान
Raktdan Hai Mahadan !
रक्तदान पर हिंदी कविता
मिलता इससे नर को नव जीवन दान
मिलती उसके स्वप्नो को नव उमंग
देखे थे स्वप्न नर ने मातृभूमि की सेवा के
परन्तु दुर्घटनावश अधर में अटके हैं उसके प्राण
रक्त ने दिया उसे नव जीवन दान
रक्तदान है महादान नहीं कोई आम दान
रक्तदान है महादान !
Blood Donation Poem
पूज्य स्वामी विवेकानंद जी ने कहा
नर को तुम नारायण समझो
नर सेवा का व्रत लो महान
मातृभूमि की सेवा में
मातृभूमि की सेवा में अर्पित कर दो तन मन धन
मन में लो यह शपत महान कि खून की कमी से न निकले किसी के प्राण
रक्तदान है महादान नहीं कोई आम दान
रक्तदान है महादान !
Blood Donation Heart Touching Poem
हम सब हैं युवा शक्ति
निभाएं अपना कर्तव्य महान
करें हम सब मिल रक्तदान
रक्तदान है महादान नहीं कोई आम दान
Rakt Dan Hai Maha Dan !
You Also Like: