शादी की सालगिरह पर हिंदी विशेष- इस पोस्ट में आपको Wedding Anniversary की ढेर सारी विशेष मिलेंगी अगर आपको कोई भी विशेष हिंदी पसंद आती है, और आप उसको किसी के साथ शेयर करना कहते है, तो वह आसानी से सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है।
जैसा की हम सब जानते है की हर महीने हमारे किसी रिलेशनशिप इंसान की शादी जरूर होती है, जिससे की हम उसको प्यारा सा कोई Wedding Anniversary Status या Wishes नहीं दे पाते है, So फ्रेंड्स आप भी किसी की शादी की सालगिरह के लिए बेहतरीन विशेष देख रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है, यहाँ आपको Beautiful Marriage Anniversary Wishes मिलेंगी।
नीचे हम आपको पेश कर रहे है, शादी वर्षगांठ बधाई, Wedding anniversary Wishes, Happy Marriage Sms, शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं विशेस फॉर मैरिज, Wedding Anniversary Quotes, मैरिज एनिवर्सरी शायरी, शादी मुबारक शायरी हिंदी , शादी की बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को उनकी शादी के अवसर पर हिंदी भाषा में भेज सकते हैं | व शादी सालगिरह बधाई sms 100 words, 140 words, 220 words, wishes, greetings, WhatsApp, Facebook व Messenger इंस्टाग्राम आदि पर सेंड करके अपनी विशेष भेज सकते हैं !
Advertisements
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं…!
शुभ सालगिरह।
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं….!
शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे…!
Happy Wedding Anniversary
चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं….!
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
बहुत बहुत मुबारक हैं ये समां,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…!
Happy Marriage Anniversary
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे…!
Happy Wedding Anniversary Dear
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
Advertisements
Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi के साथ-साथ नीच हम आपको पेश कर रहे है ! विवाह के कार्ड की शायरी ,
जिन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
ख़ुदा वो जिन्दगी दे आपको…!
Happy Wedding Anniversary
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!
हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही…!
Happy Anniversary
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!
शादी की सालगिरह पर हिंदी विशेष
फूल जैसे सबसे ख़ूबसूरत लगते हैं बाग़ में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में…!
Happy Anniversary
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो….!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं…!
दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी
जचती हैं कुछ वैसे,
Happy Anniversary
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विशेष
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहे….!
थामें एक-दूजे का हाथ
बना रहे आपका साथ
बधाई हो शादी की….!
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो….!
मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी for husband
बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग..!
आँखों के लिऐ बने हैं पलकें जैसे
वैसे आप बने हैं एक-दूजे के लिए
हमारी तरफ से Anniversaryकी ढेर सारी शुभकामनाएँ…!
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई…!
मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी for wife
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ..!
शुभ सालगिरह।
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो…!
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए – नए सपने दिखाए…!
हैप्पी एनिवर्सरी
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ….!
शुभ सालगिरह
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके कोटि कोटि शुभकामनाए.
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये ओर बधाई, Allah आपकी जोड़ी सदा बनाये रखे यही मंगलकामना…!
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे…!
Happy Marriage Anniversary!
साथ जैसे भाते हैं चाँद-चाँदनी,
वैसे ही शोभित होते हैं आप,
मुबारक हो शादी की वर्षगाँठ..!
शादी सालगिरह स्टेटस
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ…!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको…
शादी की सालगिरह मुबारक हो…!
Marriage Anniversary Wishes in hindi for Husband
आज आपकी शादी की सालगिरह पर
दुआएँ देते हैं यही,
सलामत रहे आपका साथ और
मनाते रहे आप ये जश्न ऐसे ही…!
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो…!
Wedding Anniversary Wishes in Hindi Font
नदी और किनारे बनाते हैं खुबसुरत नजारे,
आप भी बढ़ाते है शोभा ऐसै ही महफिल की हमारे
शादी की वर्षगाँठ की ढ़ेरों मंगलकामनाएँ…!
खास है ये रिश्ता आपका,
लाजवाब है ये साथ आपका,
बना रहे ये साथ हमेशा, यही है मंगलकामना।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी…!
साथ जैसे भाते हैं चाँद-चाँदनी,
सुरज-रौशनी,
वैसे ही शोभित होते हैं आप,
मुबारक हो शादी की वर्षगाँठ।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें….!
ख्वाबों के कारवाँ के इस रिश्ते,
को मिले मंजिल मिलती रहे हमेशा,
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ…..!
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं…!
एनिवर्सरी मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी
फुल जैसे सबसे खुबसुरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनो ज़चते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरो बधाई…!
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी….!
साथ-साथ करना है तय आपको अपने जिन्दगी का ये सफर,
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी डगर,
शुभकामनाएँ हैं इस शुभ वर्षगाँठ के दिन पर हमारी यही….!
Anniversary Wishes & Sms in Hindi
दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ….!
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक…!
रौनक आपसे ही है महफिल की,
बनाए रखना साथ ऐसै ही हमेशा,
शादी की सालगिरह में है शुभेच्छा….!
नाती जन्मो-जन्मींची
परमेश्वराने ठरवलेली,
दोन जीवांना प्रेम भरल्या
रेशीम गाठीत बांधलेली…!
रब ने क्या सुन्दर जोड़ी है बनाई,
आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक बधाई….!
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं…!
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी लैंग्वेज
हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहा और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार…!
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक…!
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ…!
दीया संग बाती जैसे,
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ…!
Marriage Anniversary Mubarak Wishes in Hindi
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता उम्रभर का,
सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना…!
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल…!
Wedding Anniversary Wishes for Sister in Hindi
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ…!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक…!
तो फ्रेंड्स यह थी हमारी आज की पोस्ट Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi- शादी की सालगिरह पर विशेष कैसी लगी आपको हमे कमेंट बॉक्स में जरूरर बताये, दोस्तों अगर आपको इनमे से कोई भी विशेष Sms अच्छा लगा हो तो आप किसी के भी सालगिरह पर इनको शेयर कर सकते है, वह भी फ्री में कॉपी कर कर, अगर आप सोशल मीडिया जैसे- Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp इनके जरिये शेयर करना चाहते है, तो भी कर सकते है।
Very nice article, thank you for good wishes 🙂
Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi- शादी की सालगिरह पर
विशेस http://agirpouringrid.com
I like the efforts you have put in this, thankyou for all the great articles.
very nice