“हम दो हमारे दो” राजकुमार राव और कृति सैनन की जोड़ी कितनी जमेगी OTT पर आएगी
Bollywood actor Raj Kumar Rao (Rajkumar Rao) And Kriti Sanon (Kriti Sanon Fans have been waiting for the release of the starrer ‘Hum Do Hamare Do’ for a long time.
‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Humare Do) हम जानते है की यह परिजनों का लोकप्रिय नारा है जिसको आप ज्यादा से ज्यादा बाहनो पर देखने को मिलेगा परन्तु अब यह एक फिल्म के नाम से भी जाना जाएगा क्यूंकि कुछ दिन पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सैनन ने घोषणा की है किस इस वर्ष “हम दो हमारे दो” Hum Do Humare Do रेलेअसेद होने जा रही है जिसमे बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन (Paresh Rawal) जी भी शामिल है इसी के साथ साथ (Ratna Pathak Shah) भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की देश में बढ़ते हुए कोविड मामलों को देखते हुए फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं किया गया था। अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं। यदि आप भी पुरानी फिल्मो में दिलचस्बी रखते है तब आपको अवश्य पता होगा की 1984 में इसी नाम से एक मूवी पहले ही रिलीज़ हो चुकी है। जिसमे “राज बब्बर” ने अपनी भूमिका निभाई थी।
परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह “हम दो हमारे दो” Hum Do Humare Do नई फिल्म बिलकुल ही पुरानी मूवी से अलग होने जा रही हैं जिसमे आपको एक बार फिर बेहतरीन लव स्टोरी और रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी देखने को मिल सकती है। रिपोर्टर के मुताबिक कहा जाए तो उन्होंने बताया की यह मूवी की स्टोरी एक शादीशुदा जोड़े पर है। जिसमे यह दोनों कपल एक बच्चे को गोद लेना चाहते है। यह फॅमिली ड्रामा के साथ साथ कॉमेडी मूवी भी है।
यदि आप राजकुमार राव की कोई मूवी देखना नही छोड़ते तब आप समझते होंगे की उनकी मूवी में रोमांस लव स्टोरी के साथ साथ कॉमेडी भजीभी होती है यह मूवी में आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा और कुछ हटके होने वाली है। हम दो हमारे दो’ फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी। ‘पीपिंगमून’ की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश विजन ने ‘हम दो हमारे दो’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाने का फैसला किया है। यदि आप ऐसे ही मूवी को देखना पसदं करते है तब इसे अवश्य देखे।