भावपूर्ण श्रद्धांजलि शायरी इन हिंदी- Shradhanjali Shayari Sms For Whatsapp & Facebook With Images
Shradhanjali Shayari Sms in Hindi – दुनिया बहुत बड़ी है इस दुनिया में रोज़ाना लाखो लोगो की मृत्यु होती है, और लाखो लोग जन्म भी लेते है, और जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु भी निश्चित होती है, लेकिन अच्छे लोग कभी नहीं मरते वो अपनी माद्दी जिस्मानी सूरत से तो आज़ाद हो जाते हैं लेकिन उनकी यादें दिलों में हमेशा घर किए रहती हैं और हम उन्हें वक़्तन फ़वक़्तन याद करते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको जो शायरी संस बताएँगे उनसे आप अपनी भावनाओ के दुःख को प्रकट कर सकते है |
Contents
Shradhanjali Shayari in Hindi
नहीं तुमसे जो मिल पाए घर के छोटे बच्चे,
पूछते हैं तेरे बारें में तो किस्सा सुनाता हूँ,
अँधेरा कभी परिवार के पास से हो यदि गुजरा,
तेरी यादों का हर दिल में दीपक जलाता हूँ !
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !
Death Shradhanjali Shayari in Hindi
नीचे हम आपको पेश करने जा रहे है, Shradhanjali Message in Hindi For Whatsapp and Facebook, Condolence Shayari For Grandmother, Shradhanjali Shayari in Hindi Font, Bhavpoorn Shradhanjali Shayari in Hindi, जिनको आप गूगल ट्रांसलेट करके, Hindi, Prakrit, Urdu, sindhi, Punjabi, in Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Nepali, सिंधी लैंग्वेज, Kannada व Malayalam hindi language व hindi Font आदि में शेयर कर सकते है |
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है,
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है,
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
आज भी मैं तुमको अपनी यादों में पाता हूँ,
जब मुश्किल में होता तब-तब आंसू बहाता हूँ,
गये थे मुझसे कहकर बस इज्जत के लिए जीना,
प्रगति-पथ पर निकलने से पहले सिर झुकाता हूँ !
भावपूर्ण श्रद्धांजलि शायरी
आपका आशीष है जो कामयाबी मिली मुझको,
मैं पग-चिन्हों पर ही चल कदम अपना बढ़ाता हूँ,
परिवार के छोटे बड़े कभी मार्ग से भटकें,
आपके सिद्धांतों को बता रास्ता दिखाता हूँ !
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !
Shradhanjali Sms in Hindi
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं !
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ !
श्रद्धांजलि शायरी हिंदी
खता क्या हो गयी जो चल दिए अकेले तुम।
इक बार मेरे बारे में सोचा भी नहीं।
छोड़कर मेरे दिन-रात को तन्हाई में।
जाते हुए एक बार तो पूछा भी नहीं !
मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता कि हममें से प्रत्येक क्या है !
भावपूर्ण श्रद्धांजलि शायरी इन हिंदी
जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते !
आपका आशीष है जो कामयाबी मिली मुझको,
मैं पग-चिन्हों पर ही चल कदम अपना बढ़ाता हूँ,
परिवार के छोटे बड़े कभी मार्ग से भटकें,
आपके सिद्धांतों को बता रास्ता दिखाता हूँ !
कंडोलेंस शायरी इन हिंदी
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श !
नहीं तुमसे जो मिल पाए घर के छोटे बच्चे,
पूछते हैं तेरे बारें में तो किस्सा सुनाता हूँ,
अँधेरा कभी परिवार के पास से हो यदि गुजरा,
तेरी यादों का हर दिल में दीपक जलाता हूँ !
You Also Like: