सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी : सौन्दर्या दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी जानिए क्या हुआ।
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को अभिनेता और उद्योगपति विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी रचाई।
Latest News Update : सौंदर्या रजनीकांत विशगन का जन्म 20 सितंबर 1984 को मद्रास, तमिलनाडु, भारत में शकु बाई राव गायकवाड़ के रूप में हुआ था। वह एक निर्माता और निर्देशक हैं, जिन्हें वेलैइल्ला पट्टाधारी 2 (2017), चंद्रमुखी (2005) और कोचदैइयां (2014) के लिए जाना जाता है। उन्होंने 3 सितंबर, 2010 से अश्विन रामकुमार से शादी की है। उनका एक बच्चा है। परन्तु अब वह दूसरी शादी कर रही है बिना की रुकाबट के वह किससे आप इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ सकते है।
सूत्रों के मुताबिक शादी 11 फरवरी को होनी है और 9 फरवरी से शादी की रस्में ही शुरू हो जाएंगी। शादी समारोह से पहले रजनीकांत के चेन्नई स्थित आवाज पर एक पूजा का आयोजन किया जाना है। सौंदर्या की शादी का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया जाएगा। सौंदर्या फिल्म ‘वीआईपी’ की डायरेक्टर थीं, जबकि ‘बाबा’, ‘शिवाजी’ जैसी फिल्मों में ग्राफिक डिजाइनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को अभिनेता और उद्योगपति विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी रचाई। यह शादी चेन्नई के ‘द लीला पैलेस’ होटल में हुई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में सौंदर्या और विशागन की जोड़ी काफी जम रही है। जानिए कौन हैं रजनीकांत के दामाद विशागन और कैसे टूटी बेटी सौंदर्या की पहली शादी?
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और विशगन वंगामुड़ी की शादी 11 फरवरी को पारंपरिक तरीके से संपन्न हो गई। सौंदर्या की तरह ही उनके होने वाले पति विशागन की भी ये दूसरी शादी है, उन्होंने पहली शादी एक पत्रिका की संपादक कनिखा कुमारन से की थी लेकिन दोनों तलाक के बाद अलग हो गए।
इस समारोह में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के अलावा कमल हसन जैसे नामी हस्तियों ने शिरकत की। सौंदर्या ने शादी के दौरान गोल्डन और पिंक कलर की साड़ी पहनी थी वहीं दूसरी रस्मों के लिए वे पारंपरिक ग्रीन और रेड साड़ी में नजर आईं। पिता ने अपनी बेटी का परिवार बचाने के लिए काफी कोशिश की थी लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे।
Source : Link